यूपीएससी Topper आदित्य श्रीवास्तव ने यूपीएससी 2024 की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
• 14,627 अभ्यर्थियों ने दी थी मुख्य परीक्षा, इंटरव्यू के लिए 2845 का चयन।
संघ लोक सेवा आयोग ने 9 दिसंबर दिन सोमवार को यूपीएससी मेंस 2024 का परिणाम घोषित किया। इसमें 2845 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किये गए। यह परीक्षा 20 से 30 सितंबर के बीच आयोजित की गई थीं, जिसमें 14,627 अभ्यर्थी शामिल हुए थे । मेंस रिजल्ट को यूपीएससी की वेबसाईट upsc.gov.in पर देखा जा सकता है। सफल घोषित किए अभ्यर्थी को 13 से 19 दिसंबर के बीच साक्षात्कार के लिए फॉर्म भरने होंगे। मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार अंतिम चरण होता है, जिसमें साक्षात्कार के माध्यम से उम्मीदवारों की पर्सनैलटी और नेतृत्व क्षमता की जांच की जाती है।
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.
John Doe
Designer
Post Views: 44