अगर आपको राशन कार्ड बनवाने की जरूरत है तो आपको राशन कार्ड बनवाने के लिए अब दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी। इसे बनवाना अब बेहद आसान हो गया है। आप घर बैठे इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
राशन कार्ड के लिए पात्रता :
राशन कार्ड के लिए पात्रता:
- भारतीय नागरिक जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है, आवेदन के योग्य हैं।
2. राशन कार्ड परिवार की महिला मुखिया के नाम पर जारी किया जाता है।यदि महिला मुखिया 18 वर्ष से कम उम्र की है, तो परिवार के पुरुष सदस्य को मुखिया माना जाएगा।
3. 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर महिला मुखिया बनने का अधिकार प्राप्त करती है।
4. 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का नाम उनके माता-पिता के राशन कार्ड में जोड़ा जाता है।
5. आवेदनकर्ता के नाम पर किसी अन्य राज्य में राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।
पहले रजिस्ट्रेशन करें :
- Umang.gov.in पोर्टल पर क्लिक करें। इसमें अपना फोन नंबर और ओटीपी से लॉग – इन या फिर रजिस्टर करें व टर्म या कंडीशन के विकल्प पर क्लिक करके रजिस्टर/लॉग – इन कर लें।
- तत्पश्चात आप स्क्रॉल करके नीचे आएं और यहां फिर ” मेरा राशन ” विकल्प पर क्लिक करें।
- यहां अपना स्टेट या फिर ” मेरा राशन ” विकल्प पर क्लिक करें ।
- जनरल सर्विस से ” अप्लाई फॉर राशन कार्ड ” के विकल्प पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपको बताया जाएगा कि आपको किन – किन दस्तावेजों ( आधार कार्ड/ पैनकार्ड/ वोटर आईडी कार्ड) की जरूरत होगी। यहां से प्रोसीड विकल्प सिलेक्ट करें।
- यहां मांगी गई सारी जानकारी जैसे – नाम, पता आदि भरकर दस्तावेज अपलोड करें। साथ ही मुखिया का फोटो भी अपलोड कर दे , और पुनः प्रिव्यू के विकल्प पर जाकर सारी जानकारी जांच ले।
- इसके बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक कर दें। आपको मोबाइल पर राशनकार्ड नंबर प्राप्त हो जाएगा और लगभग एक महीने बाद राशन कार्ड कॉपी।
ई – राशन कार्ड प्राप्त करने का तरीका:
1. UMANG पोर्टल पर जाएं:umang.gov.in पर विजिट करें।अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी का उपयोग करके लॉग-इन करें।टर्म्स और कंडीशन्स को स्वीकार करके रजिस्टर/लॉग-इन करें।
2. ‘मेरा राशन’ विकल्प चुनें:पोर्टल पर ‘मेरा राशन’ विकल्प पर क्लिक करें।अपने राज्य का चयन करें या ‘मेरा राशन’ विकल्प चुनें।
3. राशन कार्ड का स्टेटस चेक करें:जनरल सर्विस सेक्शन में जाएं।’राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस’ पर क्लिक करें।यहां से राशन कार्ड का स्टेटस देख सकते हैं।
4. ई-राशन कार्ड डाउनलोड करें:’व्यू राशन कार्ड डिटेल’ पर क्लिक करें।राशन कार्ड नंबर डालें और कार्ड को डाउनलोड कर लें।
- FIFA World Cup 2030: मोरक्को की 30 लाख कुत्तों को मारने की योजना पर विवाद
- Royal Enfield Scram 440: दमदार इंजन और नई तकनीक के साथ लॉन्च, कीमत ₹2.08 लाख से शुरू
- जीपीएस बंद होने पर भी हो सकती है लोकेशन ट्रैकिंग, जानें 3 असरदार तरीके अपनी लोकेशन को सुरक्षित रखने के
- Eva: भारत की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार, पर्यावरण और तकनीक का अनोखा संगम
- उषा वांस:अमेरिका की पहली भारतीय मूल की सेकंड लेडी