मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

छोटी कार और बाइक पर GST घटा! GST Council Meeting में बड़ा फैसला, जानें किसे मिला फायदा

On: September 4, 2025 9:11 PM
Follow Us:
GST Council Meeting
---Advertisement---

छोटी कारों और बाइक पर GST में बड़ी राहत!

 

अगर आप कार या बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए खुशखबरी से कम नहीं है। GST Council Meeting की 56वीं बैठक में सरकार ने बड़ी राहत देते हुए छोटी कारों और 350 सीसी तक की बाइक्स पर जीएसटी दर घटाकर 28% से 18% कर दी है। नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी।

 

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर सबसे बड़ी राहत

 

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर पहले की तरह सिर्फ 5% जीएसटी ही लगेगा। इसका मतलब है कि EV खरीदारों को अब भी भारी फायदा मिलेगा और ग्रीन एनर्जी व्हीकल्स की डिमांड और बढ़ सकती है।

 

 किसे फायदा और किसे नुकसान?

 

सस्ती होने वाली गाड़ियां

 

👉पेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड कारें (1200 सीसी और 4 मीटर तक लंबाई वाली)

 

👉CNG और LPG कारें (छोटी कार कैटेगरी में)

 

👉डीजल और डीजल हाइब्रिड कारें (1500 सीसी और 4000 मिमी तक लंबाई वाली)

 

👉350 सीसी तक की मोटरसाइकिलें

 

👉तिपहिया वाहन और ट्रांसपोर्ट मोटर वाहन

 

👉ऑटो पार्ट्स

 

 

महंगी बनी रहने वाली गाड़ियां

 

👉लग्जरी कारें

 

👉मिड-साइज और SUV गाड़ियां

👉इन पर अभी भी 40% तक जीएसटी देना होगा।

 

 

 

🎉 फेस्टिव सीजन में बूम

 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस फैसले से ऑटोमोबाइल सेक्टर में तेजी आएगी। फेस्टिव सीजन के दौरान ग्राहकों की जेब पर कम बोझ पड़ेगा और छोटे वाहनों की बिक्री में उछाल देखने को मिल सकता है।

 

🔑 क्यों अहम है यह फैसला?

 

छोटे और मिडल क्लास परिवारों के लिए कार खरीदना होगा आसान। दोपहिया और तीनपहिया वाहन सस्ते होंगे, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में बिक्री बढ़ेगी। ऑटो पार्ट्स पर भी 18% जीएसटी होने से रिपेयरिंग और मेंटेनेंस खर्च कम होगा।

Rupesh Jha

Rupesh Jha holds a Bachelor of Science in Electronics and combines technical expertise with a passion for writing. With a strong foundation in technology and innovation.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

Instagram
Telegram
WhatsApp