GST के फायदे: आम आदमी और कारोबारियों दोनों के लिए राहत
जब से GST आया है, टैक्स का पूरा खेल बदल गया। पहले अलग-अलग राज्यों में अलग टैक्स रेट और नियम चलते थे, जिससे बिजनेस वालों की हालत खराब रहती थी और आम जनता को भी महंगाई झेलनी पड़ती थी। लेकिन अब GST ने खेल साफ कर दिया है।
1. महंगाई में कमी
सरकार ने हाल ही में GST को सिर्फ 5% और 18% के दो स्लैब में बाँटा है। इससे रोज़मर्रा की चीज़ें सस्ती होने लगी हैं। यानी सीधे-सीधे जेब पर बोझ हल्का।
2. टैक्स चोरी पर रोक
GST के आने से कंपनियों के लिए चोरी-छुपे धंधा करना मुश्किल हो गया। ई-वे बिल और ऑनलाइन इनवॉयसिंग की वजह से हर लेन-देन रिकॉर्ड में आता है। अब “कैश में निपटा दो” वाली बात धीरे-धीरे खत्म हो रही है।
3. कारोबार आसान हुआ
GST नेटवर्क (GSTN) ने बिजनेस वालों की जिंदगी आसान कर दी। रजिस्ट्रेशन से लेकर टैक्स पेमेंट तक सबकुछ ऑनलाइन हो गया। अब दफ्तरों के चक्कर लगाने की झंझट कम हो गई।
4. सरकार की आमदनी बढ़ी
GST से टैक्स कलेक्शन भी बढ़ा है। सिर्फ 2024-25 में सरकार ने अप्रत्यक्ष टैक्स से 22 लाख करोड़ से ज्यादा इकट्ठा किया। ये पैसा अब सड़कों, बिजली और बाकी विकास के कामों में लगाया जा सकता है।
5. बिजनेस को नई ताकत
GST के फायदे सिर्फ टैक्स तक ही नहीं रुके। एक समान टैक्स स्ट्रक्चर की वजह से कंपनियों के प्रोडक्ट्स अब ग्लोबल मार्केट में भी आसानी से टिक रहे हैं। इससे निवेश बढ़ रहा है और नए रोजगार भी बन रहे है। सीधी भाषा में कहें तो GST के फायदे हर किसी को मिले हैं – आम जनता को महंगाई से राहत, कारोबारियों को आसान सिस्टम और सरकार को ज्यादा टैक्स कलेक्शन। अब देश की अर्थव्यवस्था भी और मजबूत होती दिख रही है।