MS Dhoni filmMS Dhoni film का इंतजार अब खत्म होने वाला है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी अब क्रिकेट के बाद फिल्मी दुनिया में कदम रख रहे हैं। धोनी जल्द ही अपनी पहली फिल्म “The Chase” में नज़र आएंगे, जिसमें उनके साथ एक्टर आर. माधवन भी मुख्य भूमिका में होंगे।
धोनी का नया अवतार – क्रिकेट से फिल्मों तक
धोनी हमेशा से अपने कूल स्वभाव और शानदार रणनीति के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस बार फैंस उन्हें मैदान पर नहीं, बल्कि बड़े पर्दे पर देखेंगे। MS Dhoni film का टीज़र रविवार को आर. माधवन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें धोनी ब्लैक आउटफिट और सनग्लासेस में एक्शन मोड में नजर आए। गन हाथ में लिए धोनी और माधवन जबरदस्त फायरिंग करते दिख रहे हैं।
टीज़र से साफ है कि यह फिल्म हल्की-फुल्की ड्रामा नहीं, बल्कि एक्शन और थ्रिलर से भरपूर होगी।
किसने किया निर्देशन?
The Chase का निर्देशन वासन बाला कर रहे हैं। वासन बाला वही डायरेक्टर हैं जिन्होंने आलिया भट्ट की “जिगरा” फिल्म डायरेक्ट की थी। उनकी फिल्मों में एक्शन और इमोशन का तड़का देखने को मिलता है, और यही जादू अब धोनी की डेब्यू फिल्म में भी देखने को मिलेगा।
कब रिलीज होगी MS Dhoni Film?
फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि MS Dhoni film आखिर कब रिलीज होगी। अभी मेकर्स ने सिर्फ टीज़र शेयर किया है और फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म 2025 के अंत तक थिएटर्स या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है।
क्रिकेट से सिनेमा तक – धोनी का सफर
धोनी सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि बिजनेस और एंटरटेनमेंट की दुनिया में भी सक्रिय हैं। उन्होंने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की थी और अब खुद एक्टिंग में कदम रख रहे हैं। यह पहला मौका है जब फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर एक्शन हीरो के रूप में देख पाएंगे।
सोशल मीडिया पर टीज़र रिलीज़ होते ही MS Dhoni film ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ट्रेंड करने लगी। धोनी के एक्शन अवतार को देखकर फैंस ने लिखा –
“धोनी हर बार सरप्राइज देते हैं, इस बार भी धमाका तय है।”
“कैप्टन कूल अब एक्शन किंग।”
“क्रिकेट के बाद अब सिनेमा का मैदान जीतेंगे।”
🔥 फिल्म से क्या उम्मीद?
फिल्म के टीज़र को देखकर लग रहा है कि इसमें हाई-ऑक्टेन एक्शन, थ्रिल और इमोशंस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन होगा। धोनी और माधवन की जोड़ी को पहली बार स्क्रीन पर देखने का मजा फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।