
जब मोबाइल खो जाएं???
फोन ढूंढने के लिए जरूरी कदम:
- EmailAccount का उपयोग करे : यदि आपके खोए हुए मोबाइल में ईमेल अकाउंट से साइन-इन किया गया है , तो आप किसी अन्य मोबाइल में उसी ईमेल को लॉगिन करें और ब्राउज़र में जाकर ” Find my Device” सर्च करें। इसके बाद आपको उसमें अपने पुराने फोन की वर्तमान या फिर आखिरी लोकेशन मिल जाएगी जो आपको खोए फोन ढूंढने में मददगार होगी।
- IMEI का उपयोग करें: मोबाइल फोन का IMEI नंबर नोट करें और इसे पुलिस को रिपोर्ट करें। यह नंबर आपको मोबाइल फोन के बॉक्स पर या इसके बिल पर मिल जाएगी। आप चाहे तो अभी भी फोन की सेटिंग में जाकर “About” विकल्प से IMEI नंबर नोट कर सकते हैं। इस नंबर की मदद से फोन को ट्रैक करना बहुत आसन हो जाता है।
- सोशल मीडिया का उपयोग: मोबाइल के खो जाने पर या चोरी होने की जनकारी आप सोशल मीडिया पर जरूर साझा करें इससे आपको दो फायदे होंगे। पहले यह की इससे आपके दोस्त और परिवार वालों के साथ आपके फोन से कोई धोखाधड़ी नहीं हो पाएगी। दूसरा, वे आपका फोन को ढूंढने में आपकी मदद भी कर सकेंगे।
शिकायत दर्ज करें कहां?
1. पुलिस स्टेशन : मोबाइल फोन खो जाने पर पहला कदम यह है कि आप police station जाकर फोन गुम जाने की शिकायत दर्ज करें जिससे कि आपका फोन को जल्द से जल्द ढूंढा जा सके।
2. फोन कंपनी को सूचित करें: आप जिस किसी कंपनी का फोन इस्तेमाल करते है , उस कंपनी को फोन खो जाने की सूचना दे। इससे वे आपके फोन को ब्लॉक कर देंगे और कोई भी डेटा लीक होने का खतरा कम हो जाएगा।
3. बैंक को सूचित करें: यदि आपके फोन में बैंक, online लेनदेन संबंधी ऐप या क्रेडिट कार्ड की जानकारी है तो संभव है कि चोर आपका बैंक अकाउंट खाली कर दें। इसलिए फोन खो जाने की सूचना फौरन बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनी को दे, ताकि आपका मेहनत की कमाई सुरक्षित रह सके।
सुरक्षा पूरी तरह सुनिश्चित हो..?
1. इसके लिए आप अपने फोन का नियमित बैकअप ले ताकि यदि फोन खो भी जाए तो आप डाटा को आसानी से दूसरे फोन में रिकवर कर सकें।
2. ना सिर्फ पैटर्न या नंबर लॉक लगाएं बल्कि फेस और फिंगरप्रिंट आदि लॉक का भी इस्तेमाल करें।
3. अपने फोन को सुरक्षित रखे और किसी अनजान को अपना फोन ना दें।
मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज करने हेतु आप (https://ceir.sancharsaathi.gov.in/ वेबसाइट पर भी जा सकते है, यहां से आपको मोबाइल ढूंढने में काफी मदद मिल सकती हैं।
- Flipkart Big Billion Days 2025 vs Amazon Great Indian Festival 2025: कब शुरू होगी सेल? Flagship Mobiles से लेकर Gaming Phones तक बंपर छूट!
- SCO Summit 2025: तियानजिन में हुआ सबसे बड़ा शिखर सम्मेलन, जानें थीम, देश और भारत की भूमिका
- iPhone 17 सीरीज़ भारत में लॉन्च! कीमत सुनकर चौंक जाएंगे, जानें फीचर्स और लॉन्च डेट
- प्रधानमंत्री जनधन योजना: अब खाते में बैलेंस नहीं तब भी निकाल पाएंगे ₹10,000, मोदी सरकार का बड़ा तोहफा
- हरभजन सिंह और श्रीसंत थप्पड़कांड: 17 साल बाद फिर वायरल हुआ वीडियो, भज्जी ने तोड़ी चुप्पी