
जब मोबाइल खो जाएं???
फोन ढूंढने के लिए जरूरी कदम:
- EmailAccount का उपयोग करे : यदि आपके खोए हुए मोबाइल में ईमेल अकाउंट से साइन-इन किया गया है , तो आप किसी अन्य मोबाइल में उसी ईमेल को लॉगिन करें और ब्राउज़र में जाकर ” Find my Device” सर्च करें। इसके बाद आपको उसमें अपने पुराने फोन की वर्तमान या फिर आखिरी लोकेशन मिल जाएगी जो आपको खोए फोन ढूंढने में मददगार होगी।
- IMEI का उपयोग करें: मोबाइल फोन का IMEI नंबर नोट करें और इसे पुलिस को रिपोर्ट करें। यह नंबर आपको मोबाइल फोन के बॉक्स पर या इसके बिल पर मिल जाएगी। आप चाहे तो अभी भी फोन की सेटिंग में जाकर “About” विकल्प से IMEI नंबर नोट कर सकते हैं। इस नंबर की मदद से फोन को ट्रैक करना बहुत आसन हो जाता है।
- सोशल मीडिया का उपयोग: मोबाइल के खो जाने पर या चोरी होने की जनकारी आप सोशल मीडिया पर जरूर साझा करें इससे आपको दो फायदे होंगे। पहले यह की इससे आपके दोस्त और परिवार वालों के साथ आपके फोन से कोई धोखाधड़ी नहीं हो पाएगी। दूसरा, वे आपका फोन को ढूंढने में आपकी मदद भी कर सकेंगे।
शिकायत दर्ज करें कहां?
1. पुलिस स्टेशन : मोबाइल फोन खो जाने पर पहला कदम यह है कि आप police station जाकर फोन गुम जाने की शिकायत दर्ज करें जिससे कि आपका फोन को जल्द से जल्द ढूंढा जा सके।
2. फोन कंपनी को सूचित करें: आप जिस किसी कंपनी का फोन इस्तेमाल करते है , उस कंपनी को फोन खो जाने की सूचना दे। इससे वे आपके फोन को ब्लॉक कर देंगे और कोई भी डेटा लीक होने का खतरा कम हो जाएगा।
3. बैंक को सूचित करें: यदि आपके फोन में बैंक, online लेनदेन संबंधी ऐप या क्रेडिट कार्ड की जानकारी है तो संभव है कि चोर आपका बैंक अकाउंट खाली कर दें। इसलिए फोन खो जाने की सूचना फौरन बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनी को दे, ताकि आपका मेहनत की कमाई सुरक्षित रह सके।
सुरक्षा पूरी तरह सुनिश्चित हो..?
1. इसके लिए आप अपने फोन का नियमित बैकअप ले ताकि यदि फोन खो भी जाए तो आप डाटा को आसानी से दूसरे फोन में रिकवर कर सकें।
2. ना सिर्फ पैटर्न या नंबर लॉक लगाएं बल्कि फेस और फिंगरप्रिंट आदि लॉक का भी इस्तेमाल करें।
3. अपने फोन को सुरक्षित रखे और किसी अनजान को अपना फोन ना दें।
मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज करने हेतु आप (https://ceir.sancharsaathi.gov.in/ वेबसाइट पर भी जा सकते है, यहां से आपको मोबाइल ढूंढने में काफी मदद मिल सकती हैं।
- Priya Marathe की मौत से सदमा, लेकिन सबके मन में एक सवाल – Cancer Se Bachav कैसे करें?
- बिना इंटरनेट UPI पेमेंट करने का सबसे आसान तरीका – जानिए पूरा प्रोसेस और फायदे
- Honda Shine 125 2025 Review: Smooth Engine, High Mileage और Stylish Looks के साथ सबसे भरोसेमंद 125cc बाइक
- बाल समय से पहले सफेद हो रहे हैं? अपनाएँ ये असरदार घरेलू आँवला उपाय और पाएं काले, घने बाल
- Flipkart Big Billion Days 2025: शॉपिंग का महापर्व, धांसू ऑफर्स और सस्ते में ब्रांडेड सामान